Wednesday, January 20, 2010

बालचित्र कला प्रतियोगिता- २३-०१=२०१०....

आधार सन्स्था एवम केम्लिन कम्पनी लिमिटेड के तत्वावधान में निर्बल वर्ग के बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता दि. २३-०१-२०१० को प्रातः १० बजे , विवेकानन्द वाल शिक्षा स्कूल, सालेह नगर लखनऊ, मेंआयोजित की जारही है। बच्चों को दो वर्गों में विभाजित करके कक्षा १ से ४ तक एक वर्ग एवम कक्षा ५ से ८ तक दूसरे वर्ग में रखा गया है। चित्र बनाने के विषय -दोनों वर्गों के लिये क्रमशः विषय --जल या स्कूल, तथा पर्यावरण एवं प्रदूषण या अध्यापक है।
---- अध्यक्ष.

No comments:

Post a Comment