Friday, January 29, 2010

एक विचार

कृपया इस विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त करे
स्कूल के उपरांत , १४-१८ वर्ष के विद्यार्थी यदि व्यावसाई छेत्रों में जा कर व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करें
जो ३-६ महीने का कोर्से हो , जिसे वह भविष्य में अपनी जीविका के लिए इस्तेमाल करे जैसे अस्पताल में , डेंटिस्ट की क्लिनिक पर , मोटर मेकेनिक, मिटटी के बर्तन या खिलोने बनाना , प्रेस में काम करना आदि धन्यवाद

Wednesday, January 27, 2010

बाल चित्र कला प्रतियोगिता

















दिनांक -२३-०१-२०१० , नेताजी वीर सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के सुअवसर पर ," आधार संस्था" लखनऊ के तत्वावधान में ,आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के स्कूल- विवेकानन्द बाल शिक्षा केंद्र , सालेह नगर, लखनऊ में एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को कक्षा १ से तक एवम से ८ तक दो वर्गों में रखा गया । दोनों वर्गों में प्रथम , द्वितीय, त्रितीय पुरस्कार दिये गये । सभी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया । चित्रकला का मुख्य विषय ’ पर्यावरण प्रदूषण ’ तथा ’ अपने टीचर जी ’ था। निर्णायक मन्डल में डा.( श्रीमती) चन्द्रा गुप्ता, अव.प्राप्त प्रोफ़.ओफ़ अनस्थीसिया के जी एम सी,लखनऊ, सन्स्था की उप मन्त्री श्रीमती सुषमा गुप्ता एवम श्रीमती आशा गुप्ता व रमन गुप्ता थीं ।सन्स्था के अध्यक्ष श्री अरुण पान्डे व परामर्शदाता डा. एस. बी. गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किया। सन्स्था की मन्त्री श्रीमती अन्जली पान्डे ने बच्चों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बारे में बताया। सन्स्था की कुशल व क्रियाशील सदस्या श्रीमती सपना गुप्ता ने चित्रकला के बारे में बच्चों को बताया। पर्यावरण पर बनाये गये दो सुन्दर चित्र सन्लग्न हैं।--------------- अध्यक्ष ।

Wednesday, January 20, 2010

बालचित्र कला प्रतियोगिता- २३-०१=२०१०....

आधार सन्स्था एवम केम्लिन कम्पनी लिमिटेड के तत्वावधान में निर्बल वर्ग के बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता दि. २३-०१-२०१० को प्रातः १० बजे , विवेकानन्द वाल शिक्षा स्कूल, सालेह नगर लखनऊ, मेंआयोजित की जारही है। बच्चों को दो वर्गों में विभाजित करके कक्षा १ से ४ तक एक वर्ग एवम कक्षा ५ से ८ तक दूसरे वर्ग में रखा गया है। चित्र बनाने के विषय -दोनों वर्गों के लिये क्रमशः विषय --जल या स्कूल, तथा पर्यावरण एवं प्रदूषण या अध्यापक है।
---- अध्यक्ष.